Tere Mere Sapne Ab Ek Rang Hai lyrics

by

Mohammed Rafi


[Chorus]
तेरे-मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो, जहाँ भी ले जाएँ राहें, हम संग हैं
हो, तेरे-मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो, जहाँ भी ले जाएँ राहें, हम संग हैं

[Verse 1]
मेरे-तेरे दिल का तय था इक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर तय है फूल का खिलना
मेरे-तेरे दिल का तय था इक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर तय है फूल का खिलना

[Chorus]
ओ, मेरे जीवन साथी
तेरे-मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो, जहाँ भी ले जाएँ राहें, हम संग हैं

[Verse 2]
तेरे दुख अब मेरे, मेरे सुख अब तेरे
तेरे ये दो नैना चाँद और सूरज मेरे
तेरे दुख अब मेरे, मेरे सुख अब तेरे
तेरे ये दो नैना चाँद और सूरज मेरे

[Chorus]
ओ, मेरे जीवन साथी
तेरे-मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो, जहाँ भी ले जाएँ राहें, हम संग हैं
[Verse 3]
लाख मना ले दुनिया, साथ ना ये छूटेगा
आ के मेरे हाथों में हाथ ना ये छूटेगा
लाख मना ले दुनिया, साथ ना ये छूटेगा
आ के मेरे हाथों में हाथ ना ये छूटेगा

[Chorus]
ओ, मेरे जीवन साथी
तेरे-मेरे सपने अब एक रंग हैं
हो, जहाँ भी ले जाएँ राहें, हम संग हैं
हो, तेरे-मेरे सपने अब एक रंग हैं
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net