Kya Hua Tera Vada lyrics

by

Mohammed Rafi


[Sushma Shreshtha & Mohammed Rafi "Kya Hua Tera Vada" के बोल]

[Intro]
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा?
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा?
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आख़िरी दिन होगा

[Chorus]
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा?
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आख़िरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा?

[Verse 1]
याद है मुझ को तूने कहा था
"तुम से नहीं रूठेंगे कभी
दिल की तरह से हाथ मिले हैं
कैसे भला छूटेंगे कभी?"
तेरी बाँहों में बीती हर शाम
बेवफ़ा, ये भी क्या याद नहीं?

[Chorus]
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा?
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आख़िरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा?
[Verse 2]
ओ, कहने वाले मुझ को "फ़रेबी"
कौन फ़रेबी है ये बता?
वो जिसने ग़म लिया प्यार की ख़ातिर?
या जिसने प्यार को बेच दिया?
नशा दौलत का ऐसा भी क्या
कि तुझे कुछ भी याद नहीं

[Chorus]
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम, वो इरादा?
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन ज़िंदगी का आख़िरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा? वो क़सम...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net