Na Main Bhagwan Hoon lyrics

by

Mohammed Rafi


न मैं भगवान हूँ
न मै शैतान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ

मुझ में भलाई भी
मुझ में बुराई भी
लाखो है मेल दिल में
थोड़ी सफाई भी
मुझ में भलाई भी
मुझ में बुराई भी
लाखो है मेल दिल में
थोड़ी सफाई भी
थोड़ा सा नेक हुन
थोड़ा बेईमान हूँ
दुनिया जो चाहे समझे
मई तो इंसान हूँ
न मैं भगवान हूँ
न मै शैतान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ

न कोई राज है न
सर पर ताज है
फिर भी हमारे डैम
से धरती की लाज है
न कोई राज है न
सर पर ताज है
फिर भी हमारे डैम
से धरती की लाज है
तन का गरीब हूँ मन
का धनवान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
न मैं भगवान हूँ
न मै शैतान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
जीवन का गीत है
सुर में न ताल में
उलझी है साड़ी
दुनिया रोती के जाल में
जीवन का गीत है
सुर में न ताल में
उलझी है साड़ी
दुनिया रोती के जाल में
कैसा अंधेर है मई
भी हैरान हूँ
अरे दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
न मैं भगवान हूँ
न मै शैतान हूँ
हो दुनिया जो चाहे
समझे मैं तो इंसान हूँ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net