Achha Ji Main Haari Chalo lyrics

by

Mohammed Rafi


[Chorus]
अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना
अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

[Verse 1]
छोटे से क़ुसूर पे ऐसे हो खफ़ा
रूठे तो हुज़ूर थे, मेरी क्या खता
देखो दिल ना तोड़ो, छोड़ो, हाथ छोड़ो
देखो दिल ना तोड़ो, अरे छोड़ो, हाथ छोड़ो

[Pre-Chorus]
छोड़ दिया तो हाथ मलोगे, समझे?
अजी, समझे

[Chorus]
अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना
अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

[Verse 2]
जीवन के ये रास्ते लंबे हैं, सनम
काटेंगे ये ज़िन्दगी ठोकर खा के हम
जीवन के ये रास्ते लंबे हैं, सनम
काटेंगे ये ज़िन्दगी ठोकर खा के हम
ओए, ज़ालिम, साथ ले-ले, अच्छे हम अकेले
ज़ालिम, साथ ले-ले, ओए, अच्छे हम अकेले
[Pre-Chorus]
चार क़दम भी चल ना सकोगे, समझे?
हाँ, समझे

[Chorus]
अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

[Verse 3]
जाओ, रह सकोगे ना तुम भी चैन से
तुम तो खैर लूटना जीने के मज़े
क्या करना है जी के? हो रहना किसी के
क्या करना है जी के? अरे, हो रहना किसी के

[Pre-Chorus]
हम ना रहे तो याद करोगे, समझे?
समझे

[Chorus]
अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना
अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net