Mujhe Apna Yaar Bana Lo, Pt. 2 lyrics

by

Mohammed Rafi


मुझे अपना यार बना को, फिर हो जाऊँ संसार का
मुझे अपना यार बना को, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, आज़माके देखो, दिल कैसा है दिलदार का
मुझे अपना यार बना को, फिर हो जाऊँ संसार का

दुनिया की वादियों में बिन यार कैसे जीना?
दरिया भी सूना-सूना जब तक ना हो सकीना
दुनिया की वादियों में बिन यार कैसे जीना?
दरिया भी सूना-सूना जब तक ना हो सकीना

अरे, सुन लो दुनियावालों ये नग़मा दिल के तार का
मुझे अपना यार बना को, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, आज़माके देखो, दिल कैसा है दिलदार का
मुझे अपना यार बना को, फिर हो जाऊँ संसार का
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net