Dil Mein Chhupa Ke Pyar Ka Toofan lyrics

by

Mohammed Rafi


[Intro]
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले
मौत का सामान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले

[Verse 1]
मिटता है कौन, देखिए, उल्फ़त की राह में
उल्फ़त की राह में
मिटता है कौन देखिए उल्फ़त की राह में
बोले, "चले है आन तो हम जान ले चले"

[Chorus]
मौत का सामान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले

[Verse 2]
मंज़िल पे होगा फ़ैसला क़िस्मत के खेल का
क़िस्मत के खेल का
मंज़िल पे होगा फ़ैसला क़िस्मत के खेल का
कर दे जो दिल का ख़ून वो मेहमान ले चले

[Chorus]
मौत का सामान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net