Woh Mere Bin lyrics

by

Atif Aslam


[Chorus: Atif Aslam]
वो मेरे बिन ना जी सकेगा
वो मेरे बिन ना जी सकेगा
वो मेरे बिन ना जी सकेगा
वो मेरे बिन ना
(Hmm)

[Verse 1: Atif Aslam]
गम नही है के मैं ना रहा
बस रह गया अधूरे अरमां
नही खुदा तुझसे गीला
हुई है अपनो से ख़ता
गम नही है के मैं ना रहा
बस रह गया अधूरे अरमां
नही खुदा तुझसे गीला
हुई है अपनो से ख़ता

[Chorus: Atif Aslam]
वो मेरे बिन ना जी सकेगा
वो मेरे बिन ना जी सकेगा
वो मेरे बिन ना जी सकेगा
वो मेरे बिन ना

[Verse 2: Atif Aslam]
जीना था मुझे और अभी अपने लिए
उन प्यार करने वालों के लिए
उन वादों को निभाने के लिए
जीना था मुझे और अभी अपने लिए
उन प्यार करने वालों के लिए
उन वादों को निभाने के लिए
[Chorus: Atif Aslam]
वो मेरे बिन ना जी सकेगा
वो मेरे बिन ना जी सकेगा
वो मेरे बिन ना जी सकेगा
वो मेरे बिन ना जी सकेगा

[Outro: Suzanne D'Mello]
किसी की मैं आशा थी
किसी की थी दिल की तमन्ना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net