Ae Dil Mujhe Bata De lyrics

by

Geeta Dutt


[Chorus]
ऐ दिल, मुझे बता दे, तू किस पे आ गया है?
वो कौन है जो आकर ख़्वाबों पे छा गया है?
ऐ दिल, मुझे बता दे, तू किस पे आ गया है?
वो कौन है जो आकर ख़्वाबों पे छा गया है?

[Verse 1]
मस्ती भरा तराना क्यूँ रात गा रही है?
आँखों में नींद आकर क्यूँ दूर जा रही है?
मस्ती भरा तराना क्यूँ रात गा रही है?
आँखों में नींद आकर क्यूँ दूर जा रही है?

[Chorus]
दिल में कोई सितमगर अरमाँ जगा गया है
वो कौन है जो आकर ख़्वाबों पे छा गया है?
ऐ दिल, मुझे बता दे, तू किस पे आ गया है?
वो कौन है जो आकर ख़्वाबों पे छा गया है?

[Verse 2]
बेताब हो रहा है ये दिल मचल-मचल के
शायद ये रात बीते करवट बदल-बदल के
ल-ल-ला, ल-ल-ला, ल-ल-ला, ल-ल-ला
बेताब हो रहा है ये दिल मचल-मचल के
शायद ये रात बीते करवट बदल-बदल के

[Chorus]
ऐ दिल, ज़रा सँभल जा, शायद वो आ गया है
वो कौन है जो आकर ख़्वाबों पे छा गया है?
ऐ दिल, मुझे बता दे, तू किस पे आ गया है?
वो कौन है जो आकर ख़्वाबों पे छा गया है?
[Verse 3]
भीगी हुईं हवाएँ, मौसम भी है गुलाबी
क्या चाँद, क्या सितारे, हर चीज़ है शराबी
भीगी हुईं हवाएँ, मौसम भी है गुलाबी
क्या चाँद, क्या सितारे, हर चीज़ है शराबी

[Chorus]
धीरे से एक नग़मा कोई सुना गया है
वो कौन है जो आकर ख़्वाबों पे छा गया है?
ऐ दिल, मुझे बता दे, तू किस पे आ गया है?
वो कौन है जो आकर ख़्वाबों पे छा गया है?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net