Hum Aap Ki Ankhon Mein lyrics

by

Geeta Dutt


हम आपकी आँखों में इस दिल को बसा दें, तो?
हम मूँद के पलकों को इस दिल को सज़ा दें, तो?
हम आपकी आँखों में इस दिल को बसा दें, तो?
हम मूँद के पलकों को इस दिल को सज़ा दें, तो?
हम आपकी आँखों में इस दिल को बसा दें, तो?

इन ज़ुल्फ़ों में गूँदेंगे हम फूल मोहब्बत के
ज़ुल्फ़ों को झटक कर हम ये फूल गिरा दें, तो?
इन ज़ुल्फ़ों में गूँदेंगे हम फूल मोहब्बत के
ज़ुल्फ़ों को झटक कर हम ये फूल गिरा दें, तो?
हम आपकी आँखों में इस दिल को बसा दें, तो?

हम आपको ख़्वाबों में ला-ला के सताएँगे
हम आपकी आँखों से नींदें ही उड़ा दें, तो?
हम आपको ख़्वाबों में ला-ला के सताएँगे
हम आपकी आँखों से नींदें ही उड़ा दें, तो?
हम आपकी आँखों में इस दिल को बसा दें, तो?

हम आपके क़दमों पर गिर जाएँगे गश खा कर
इस पर भी ना हम अपने आँचल की हवा दें, तो?
हम आपके क़दमों पर गिर जाएँगे गश खा कर
इस पर भी ना हम अपने आँचल की हवा दें, तो?

हम आपकी आँखों में इस दिल को बसा दें, तो?
हम मूँद के पलकों को इस दिल को सज़ा दें, तो?
हम आपकी आँखों में इस दिल को बसा दें, तो?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net