Chal Diye Bande Nawaz lyrics

by

Geeta Dutt


चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़

हम तरसते ही रहे
जलवे बरसते ही रहे

सुनिए, mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
सुनिए, mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़

और कोई घर देखिए
दिल को यहाँ मत फेंकिए

सुनिए, mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़

है मुझमें तू बनके दर्द-ए-जिगर
दिल में खटकती है तेरी नज़र
है मुझमें तू बनके दर्द-ए-जिगर
दिल में खटकती है तेरी नज़र

बस-बस, तुम्हें जो सुने, ऐ जनाब
कर डाला उलफ़त का ख़ाना ख़राब
बस-बस, तुम्हें जो सुने, ऐ जनाब
कर डाला उलफ़त का ख़ाना ख़राब
मान जा, ऐ संग-दिल
दिल से मिला ले मेरा दिल

सुनिए, mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
सुनिए, mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़

और कोई घर देखिए
दिल को यहाँ मत फेंकिए

सुनिए, mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़

दामन के खींचो ज़रा हाथ को
समझो ज़रा अपनी औक़ात को
दामन के खींचो ज़रा हाथ को
समझो ज़रा अपनी औक़ात को

औक़ात मेरी ना पूछें, हुज़ूर
हूँ आपका, मुझको ये है ग़ुरूर
औक़ात मेरी ना पूछें, हुज़ूर
हूँ आपका, मुझको ये है ग़ुरूर

यूँ ना रिश्ता जोड़िए
दामन हमारा छोड़िए
चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़

हम तरसते ही रहे
जलवे बरसते ही रहे

पर, चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़

माना के बिगड़े हैं मेरे नसीब
उलफ़त ना समझे अमीरो-ओ-ग़रीब
माना के बिगड़े हैं मेरे नसीब
उलफ़त ना समझे अमीरो-ओ-ग़रीब

छोड़े ये उलफ़त की बारीकियाँ
रस्ता लो जंगल का, मजनूँ मियाँ
छोड़े ये उलफ़त की बारीकियाँ
रस्ता लो जंगल का, मजनूँ मियाँ

छोड़ कर अब तेरा दर
जाए ये दीवाना किधर?

सुनिए, mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
सुनिए, mister चालबाज़
बनिए ना बड़े तीरंदाज़
और कोई घर देखिए
दिल को यहाँ मत फेंकिए

चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़

हम तरसते ही रहे
जलवे बरसते ही रहे

पर, चल दिए बंदा नवाज़
छेड़ कर मेरे दिल का साज़
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net