Na Yeh Chand Hoga lyrics

by

Geeta Dutt


ना ये चाँद होगा, ना तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
ना ये चाँद होग

नज़र ढूँढती थी जिसे, पा लिया है
उम्मीदों के फूलों से दामन भरा है
ये दिन हमको सब दिन से प्यारे रहेंगे

ना ये चाँद होगा, ना तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
ना ये चाँद होग

कहूँ क्या, मेरे दिल का अर्मान क्या है
तुम्हें हर घड़ी चूमना चाहता है
कहाँ तक भला जी को मारे रहेंगे?

ना ये चाँद होगा, ना तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
ना ये चाँद होग

सहारा मिले जो तुम्हारी हँसी का
भुला देंगे हम सारा ग़म ज़िन्दगी का
तुम्हारे लिए हैं, तुम्हारे रहेंगे

ना ये चाँद होगा, ना तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
ना ये चाँद होग
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net