Pehli Nazar Mein lyrics

by

Pritam


[Intro]
पहली नज़र में कैसा जादू कर दिया
तेरा बन बैठा है मेरा जिया
जाने क्या होगा, क्या होगा, क्या पता
इस पल को मिलके आ जी ले ज़रा

[Pre-Chorus]
मैं हूँ यहाँ, तू है यहाँ
मेरी बाँहों में आ, आ भी जा

[Chorus]
ओ जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ, भूल जा
ओ जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ, भूल जा

[Post-Chorus]
Baby I love you, Baby I love you
Baby I love you, Baby I love you so
Baby I love you, oh, I love you
I'll love you, I'll love you so
Baby I love you

[Verse 1]
हर दुआ में शामिल तेरा प्यार है
बिन तेरे लम्हा भी दुश्वार है
धड़कनों को तुझसे ही दरकार है
तुझसे है राहतें, तुझसे है चाहतें
हर दुआ में शामिल तेरा प्यार है
बिन तेरे लम्हा भी दुश्वार है
धड़कनों को तुझसे ही दरकार है
तुझसे है राहतें, तुझसे है चाहतें

[Pre-Chorus]
तू जो मिली
इक दिन मुझे
मैं कहीं हो गया लापता

[Chorus]
ओ जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ, भूल जा
ओ जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ, भूल जा

[Instrumental-break]

[Verse 2]
कर दिया दीवाना दर्द-ए-ख़ास ने
चैन छीना इश्क़ के एहसास ने
बेखयाली दी है तेरी प्यास ने
छाया सुरूर है, कुछ तो ज़रूर है

कर दिया दीवाना दर्द-ए-ख़ास ने
चैन छीना इश्क़ के एहसास ने
बेखयाली दी है तेरी प्यास ने
छाया सुरूर है, कुछ तो ज़रूर है
[Pre-Chorus]
ये दूरियाँ जीने ना दे
हाल मेरा तुझे ना पता

[Chorus]
ओ जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ, भूल जा
ओ जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ, भूल जा

[Post-Chorus]
Baby I love you, Baby I love you
Baby I love you, Baby I love you so
Baby I love you, oh, I love you
Baby I love you, I'll love you
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net