Tabaah Ho Gaye (From ”Kalank”) lyrics

by

Pritam


सा सा रे रे ग ग म म ग म रे सा

दी नहीं दुआ भले
न दी कभी बद्दुआ
ना खफा हुए न हम
हुए कभी बेवफा

तुम मगर बेवफा हो गए
क्यूँ खफा हो गए
के तुमसे जुदा होके हम
तबाह हो गए

तबाह हो गए
तबाह हो गए
तबाह हो गए
तबाह हो गए

फिर अखियं में प्रीत की तेरी रीत जागा जाना
मोहे छोड़ के जाने खातिर ही लौट के आ जाना

फिर अखियं में प्रीत की तेरी रीत जागा जाना
मोहे छोड़ के जाने खातिर ही लौट के आ जाना

जैर के हमनवा हो गए
क्यूं खफा हो गए
की तुमसे जुड़ा होके हम
तबाह हो गए
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net