Kal Ki Hi Baat Hai lyrics

by

Pritam


[Verse 1]
कल की ही बात है, कल की ही बात है
बाहों में पहली बार आया था तू
जिनसे अनजान था
वो सारे जज़्बात लाया था तू

मुस्कानों में तेरी लिपटी थी सौगातें
होंठो पे ख़ामोशी, आँखों में हज़ार बातें
वीराने में बहार लाया था तू
बाहों में पहली बार आया था तू

[Chorus]
कल की ही बात है
कल की ही बात है
कल की ही बात है

[Verse 2]
होंगे मेरे अच्छे कर्म
जिनका सिला यूँ मिला
काबिल तेरे था मैं नहीं
फिर भी मुझे तू मिला

होंगे मेरे अच्छे कर्म
जिनका सिला यूँ मिला
काबिल तेरे था मैं नहीं
फिर भी मुझे तू मिला
[Verse 3]
तेरे आगे लगते हैं बेमाने सब नाते
जिस तरहा सूरज के एवज़ में तमाम रातें
कहाँ से इतना प्यार लाया था तू?
बाहों में पहली बार आया था तू

[Chorus]
कल की ही बात है
कल की ही बात है
कल की ही बात है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net