Mere Dholna (The Sisters) lyrics

by

Pritam



[Chorus]
मेरे ढोलना, सुन मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना, सुन...
मेरी चाहतें तो फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िंदा रहेंगी होके फ़ना

[Bridge]
ता-ना-ना-ना-तुम, ता-ना-ना-ना-तुम
ता-ना-ना-ना तुम, ता-ना-ना-ना तुम
ता-ना-देरे, ता-ना-देरे, देरे-ना

[Chorus]
मेरे ढोलना, सुन मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना...

[Verse 1]
साथी रे, साथी रे, मर के भी तुझको चाहेगा दिल
तुझे ही बेचैनियों में पाएगा दिल

[Verse 2]
तेरी धड़कनों की सरगोशी मेरी धड़कनों में बजती है
मेरी जागती निगाहों में ख़्वाहिश तेरी ही सजती है
मेरी चूड़ियों की खन-खन से तेरी सदाएँ आती हैं
ये दूरियाँ हमेशा ही नज़दीक हमको लाती हैं, ओ, पिया

[Outro]
আমি যে তোমার
শুধু যে তোমার
আমি যে তোমার
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net