Tasveer Banata Hoon lyrics

by

Jagjit Singh


याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ, खो रहे हैं आज किस ख्याल में?

ओ, खो रहे हैं आज किस ख्याल में?
ओ, दिल फँसा है बेकसी के जाल में
मतलबी जहाँ मेहरबाँ हो तुम
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ, तुम हमारी ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम हमारी ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम हमारी राह के चराग़ हो
मेरे लिए आसमाँ हो तुम
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net