Tum Hamare Nahin lyrics

by

Jagjit Singh


तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?

हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो

गाहे शोला हैं, गाहे शबनम हैं
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?

मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए

शम-ए-महफ़िल में रोशनी कम है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?

बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
तुझसे बढ़कर हमें तेरा ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net