Yeh To Nahin Ke Gham Nahin lyrics

by

Jagjit Singh


[Intro]
ये तो नहीं कि ग़म नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं
हाँ मिरी आँख नम नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं

[Verse 1]
तुम भी तो तुम नहीं हो आज
तुम भी तो तुम नहीं हो आज
तुम भी तो तुम नहीं हो आज
हम भी तो आज हम नहीं
हम भी तो आज हम नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं

[Verse 2]
अब ना ख़ुशी की है ख़ुशी
अब ना ख़ुशी की है ख़ुशी
अब ना ख़ुशी की है ख़ुशी
ग़म का भी अब तो ग़म नहीं
ग़म का भी अब तो ग़म नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं

[Outro]
मौत अगर-चे मौत है
मौत अगर-चे मौत है
मौत अगर-चे मौत है
मौत से ज़ीस्त कम नहीं
मौत से ज़ीस्त कम नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net