Zindagi Do Pal Ki lyrics

by

KK & Rajesh Roshan


[Intro]
ज़िंदगी दो पल की
ज़िंदगी दो पल की

[Chorus]
इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला?
तुम्हें प्यार कब तक ना करेंगे भला?
ज़िंदगी दो पल की

[Verse 1]
दिल में तुम्हारे छुपा दी है मैंने तो अपनी ये जाँ
अब तुम्हीं इसको संभालो, हमें अपना होश कहाँ
बेखुदी दो पल की, ज़िंदगी दो पल की

[Chorus]
इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला?
तुम्हें प्यार कब तक ना करेंगे भला?

[Verse 2]
एक छोटा सा वादा इस उम्र से ज़्यादा सच्चा है, सनम
हर मोड़ पर साथ इसलिए रहते हैं अब दोनों
दोस्ती दो पल की, ज़िंदगी दो पल की

[Chorus]
इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला?
तुम्हें प्यार कब तक ना करेंगे भला?
[Outro]
ज़िंदगी, ज़िंदगी
दो पल की, दो पल की
ज़िंदगी
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net