Pal Do Pal lyrics
by Adnan Sami
पल-दो-पल प्यार का आओ जी लें ज़रा
आज नज़रें मिला लें, कल का किस को पता?
पल-दो-पल ज़िंदगी रहना है साथ-साथ
चल रही आज साँसें, कल का किस को पता?
कभी लगता है अभी ना बोलूँ
कभी लगता है अभी मैं कह दूँ
मेरी ख़ामोशियाँ ये कहती
कह दूँ है प्यार तुझ से
हो, कभी लगता है अभी ना बोलूँ
कभी लगता है अभी मैं कह दूँ
मेरी ख़ामोशियाँ ये कहती
कह दूँ है प्यार तुझ से
ये अगर कह दिया, रूठ जाओगी क्या?
तुम भी कुछ तो कहो ना, कल का किस को पता?
पल-दो-पल प्यार का आओ जी लें ज़रा
आज नज़रें मिला लें, कल का किस को पता?
कभी अपनों का कहना मानो
कभी सपनों का इशारा जानो
अब तो, मेरी जाँ, छुपाओ ना
कह दो है प्यार मुझ से
ये अगर कह दिया, चैन आ जाएगा
"प्यार है," अब कहो ना, कल का किस को पता?
पल-दो-पल प्यार का आओ जी लें ज़रा
आज नज़रें मिला लें, कल का किस को पता?