Tere Naina lyrics

by

Kailash Kher


जागे-जागे, सोए-सोए, तेरे नैना
सपनों में खोए-खोए, तेरे नैना
तन्हाइयों की परछाइयों में तुम ही हो ना
तेरे नैना, हाय नैना

सूनी-सूनी, सूनी-सूनी सी ये रैना
आजा पिया, आजा पिया
तेरे बिना नहीं चैना
ऊँचाइयों की गहराइयों में तुम ही हो ना
तेरे नैना, हाय नैना

पाया तुझे तो सब मिल गया, हाँ
एहसास ऐसा कि सब खिल गया
जैसे हिमालय ख़ुद पिघल के सागर बन गया
हाँ, इन पलों की रानाइयों में तुम ही हो ना
तेरे नैना, हाय नैना

मदहोश रातें पल-पल सुहानी
रुत गा रही है दिल के तराने
सारे नज़ारे, चाँद-तारे गुनगुनाने लगे
इन वादियों की अंगड़ाइयों में तुम ही हो ना
तेरे नैना, हाय नैना

जागे-जागे, सोए-सोए, तेरे नैना जागे
सपनों में खोए-खोए, तेरे नैना सपनों में
तन्हाइयों की परछाइयों में तुम ही हो ना तन्हाइयों की
तेरे नैना, हाय नैना, तेरे नैना
सूनी-सूनी, सूनी-सूनी सी ये रैना, सूनी-सूनी
आजा पिया, आजा पिया
तेरे बिना नहीं चैना
ऊँचाइयों की गहराइयों में तुम ही हो ना
तेरे नैना, हाय नैना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net