Tu Hai lyrics

by

​pho (IND)



[Pho "Tu Hai" के बोल]

[Intro]
Yo Doss, wh-what's good?

[Verse 1]
तू थोड़ा सितारों के जैसा
बस दूर से देखूं, मैं हूँ
ज़मीन पे आम सी लड़की
शायद तुझे पा ना सकूं
है दूर, इसे जाना मुमकिन
पास आऊं तो रो ना पड़ूं
ले जाएंगी सांसें ये चाहत
दिमाग और दिल से लड़ूं

[Chorus]
तू, तू है, मैं, मैं हूँ, वो, वो है
पर जो हम हैं, साथ दोनों, वैसा कोई भी कहां
तू, तू है, मैं, मैं हूँ, वो, वो है
पर जो हम हैं, साथ दोनों, वैसा कोई भी कहां (Aahan)

[Verse 2]
तू आँखों से आँसू सा बहता, तू जाकर पहुंचे वहाँ
जहां आना-जाना ना रहता, किसी का बस मेरे सिवा
मैं भीड़ में बाकियों जैसे, और तू चमकेगा मेरे बिना भी
तुझे ना ज़रूरत किसी की, और मैं बनाना चाहूं तेरे जैसी
[Chorus]
तू, तू है, मैं, मैं हूँ, वो, वो है
पर जो हम हैं, साथ दोनों, वैसा कोई भी कहां
तू, तू है, मैं, मैं हूँ, वो, वो है
पर जो हम हैं, साथ दोनों, वैसा कोई भी कहां (Aahan)

[Refrain]
Put you by my side
Put you before anyone on earth
Keep you away from hell
Keep you protected anyhow
Put you by my side
Put you before anyone on earth
Keep you away from hell
Keep you protected anyhow

[Chorus]
तू, तू है, मैं, मैं हूँ, वो, वो है
पर जो हम हैं, साथ दोनों, वैसा कोई भी कहां
तू, तू है, मैं, मैं हूँ, वो, वो है
पर जो हम हैं, साथ दोनों, वैसा कोई भी कहां (Aahan)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net