Kabhi Kabhi lyrics
by pho (IND)
[pho & Mr. Doss "Kabhi Kabhi" के बोल]
[Verse 1]
कभी-कभी, तू मेरे जैसा
कभी-कभी
तू खुद भी नहीं
कभी-कभी, तू ठहरे पानी सा
कभी-कभी
बहती नदी
कभी-कभी मुझसे कहता तू सब
कभी-कभी, कुछ भी कहता नहीं
[Chorus]
तू सबसे हसीन, तस्वीरों जैसा
कभी-कभी
तू धुंधली सी हंसी (कभी-कभी)
कभी-कभी तू आँखों में ख्वाब सा
कभी-कभी
तू मेरी खोती नींद
[Post-Chorus]
म्ह्म्म्म्म्म्म्म्म्
कभी-कभी
म्ह्म्म्म्म्म्म्म्म्
कभी-कभी
[Verse 2]
कभी-कभी, तू मेरा रहके भी
कभी-कभी मुझसे ही अजनबी
अभी अभी तो हाथों में हाथ था
तो खींच ले उसे, लगे तुझे अगर सही
कभी-कभी जिद में मांगू प्यार
कभी-कभी मैं सोचूं काबिल नहीं
कभी-कभी जिद में मांगूं उधार पे ज़िंदगी
नाज़ुक सी
[Chorus]
तू सबसे हसीन, तस्वीरों जैसा
कभी-कभी
तू धुंधली सी हंसी (कभी-कभी)
कभी-कभी, तू आँखों में ख्वाब सा
कभी-कभी
तू मेरी खोती नींद
[Post-Chorus]
म्ह्म्म्म्म्म्म्म्म्
कभी-कभी
म्ह्म्म्म्म्म्म्म्म्
कभी-कभी