Daanav lyrics

by

Shankar Mahadevan



डर जो दानव है
उसे मार गिरा मार गिरा
डर जो दानव है
उसे मार गिरा मार गिरा
डर जो दानव है
उसे मार गिरा मार गिरा
मार गिरा मार गिरा

सोख नहीं संताप नहीं
अब रोक नहीं बाण चला
बाण चला डर जो दानव है
उसे मार गिरा मार गिरा
मार गिरा मार गिरा
गोनंद गोविन्द गोविन्द
गोनंद गोविन्द गोविन्द

जब काम क्रोध और
लोभ तूने मार दिए
और हर सैय की शाम मेरे
नाम कर तूने प्राण दिए
जो मरा है उसे अमर लोक मिले
उसे मार गिरा मार गिरा
मार गिरा मार गिरा
उसे मार गिरा मार गिरा
मार गिरा मार गिरा
मार गिरा मार गिरा
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net