Peeso Peeso Ri (Haldi Song) lyrics

by

Saloni Thakkar



हल्दी आयी हल्दी
हल्दी लगाओ हल्दी ..।।
पीसो पीसो री सुहागनो रगड़ हल्दी
पीसो पीसो री
पीसो पीसो री सुहागनो रगड़ हल्दी
पीसो पीसो री
दुल्हन का शृंगार ये हल्दी
रंग प्यार का चढ़ाये ये हल्दी
दुल्हन का शृंगार ये हल्दी
रंग प्यार का चढ़ाये ये हल्दी
उतरे ना रंग कभी इसका पीसो पीसो री
पीसो पीसो री सुहागनो रगड़ हल्दी
पीसो पीसो री


पीला पावन रंग हल्दी का
मोल सुहागन जाने इसका
पीला पावन रंग हल्दी का
मोल सुहागन जाने इसका
लगाओ प्यार और दुआओ के संग हल्दी
पीसो पीसो री
पीसो पीसो री सुहागनो रगड़ हल्दी
पीसो पीसो री


लाडो की दादी हल्दी लगावे
लाडो की मम्मी हल्दी लगावे
लाडो की दादी हल्दी लगावे
लाडो की मम्मी हल्दी लगावे
पहले देवी देवता को लगावे हल्दी
पीसो पीसो री
पीसो पीसो री सुहागनो रगड़ हल्दी
पीसो पीसो री
दुल्हन का शृंगार ये हल्दी
रंग प्यार का चढ़ाये ये हल्दी
उतरे ना रंग कभी इसका पीसो पीसो री
पीसो पीसो री सुहागनो रगड़ हल्दी
पीसो पीसो री
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net