खलबली (Khalbali) lyrics

by

Mithoon


आरजूयें संग लेकर ख्वाब फिर जोड़े
थामे तेरा यार दामन यार दामन फिर से
गए भूल जो लम्हे वो दर्द के पल थे
बेहतर अब दिन हो कल के कल के
किस तरह से तेरा अब शुकर अदा हो
तेरी नजर करम के सदके सदके

गए भूल जो लम्हे वो दर्द के पल थे
बेहतर अब दिन हो कल के कल के
आरजूयें संग लेकर ख्वाब फिर जोड़े
थाम तेरा यार दामन
टेढ़े मेढ़े रास्तो पे संग तेरे रहना युहीं

[Chorus]
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली, हाय
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली, हाय

दिल विच खलबली है, दिल विच खलबली है
दिल विच खलबली है खलबली है
दिल विच खलबली है खलबली है

मौजे बहारें हो रहमत हज़ार शामे हो जैसे त्यौहार
रौनक नजारे हो बरकते हजार सुबह ही हो तेरा दीदार
तुझसे ही मेरे शामो शहर हैं जाहिर हुई बात ये
वल्लाह तेरा इश्क माहिया वल्लाह क्या कहने
किन्नी सोणी सूरत सीरत चप्पा चप्पा कलि कूचा
तुझसा ना देखा कहीं
[Chorus]
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली, हाय
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली, हाय

खलबली खलबली है खलबली है
खलबली है दिल विच खलबली
खलबली खलबली है खलबली है
खलबली है दिल विच खलबली

हो है तेरी ही संगत में मोहब्बत का मौसम
है तुही है मौस की तू उल्फत की सरगम
तेरी बाँहों में है एहसास ए रेशम
तेरी आँखे सुकू तेरा छूना मरहम
खतरे में लेकर समुन्दर आसमा ओढ़े
गूंजे ये धुन दिल के अन्दर

[Chorus]
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली, हाय
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली
खलबली है खलबली है दिल विच खलबली, हाय

खलबली है खलबली है खलबली है
खलबली है खलबली है
खलबली है खलबली है खलबली है
खलबली है खलबली है
दिल विच दिल विच खलबली है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net