Yeh Kasoor Mera Hai lyrics
by Mithoon
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है
तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
एक तू ही है दौलत मेरी
हासिल तू मेरा
कितनी है मोहब्बत तुझसे
बे-हिसाब वफ़ा
हसरतों से बढ़कर अपनी चाहा तुझे हमेशा
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है
कोई दर्द रहा न दिल में
न कोई खला
हर ख्वाहिश पूरी हुई है
तुझे पा जो लिया
दूर मुझसे हो न कभी न
करना ये एक एहसान
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरे ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है