Kuch Is Tarah lyrics
by Mithoon
[Intro]
कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे
आँसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे
कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे
आँसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे
कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे
[Chorus]
कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे
आँसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे
[Verse 1]
तू हर घड़ी, हर वक़्त मेरे साथ रहा है
हाँ, ये जिस्म कभी दूर, कभी पास रहा है
जो भी ग़म हैं ये तेरे, उन्हें तू मेरा पता दे
[Chorus]
कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे
आँसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे
[Verse 2]
मुझको तो तेरे चेहरे पे ये ग़म नहीं जँचता
जाइज़ नहीं लगता मुझे ग़म से तेरा रिश्ता
सुन मेरी गुज़ारिश, इसे चेहरे से हटा दे
सुन मेरी गुज़ारिश, इसे चेहरे से हटा दे
[Chorus]
कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे
आँसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे
कुछ इस तरह तेरी पलकें मेरी पलकों से मिला दे