Samay lyrics
by Piyush Mishra
समय तो चलता आगे
के कौवा मोती चबे
के हंस अकेला भागे क्यों भला
जो भी थे तिलक के धरी
आज वो चले है भरी
पाव को बढ़ा क्या हुआ है
समय तो चलता आगे
के कौवा मोती चबे
के हंस अकेला भागे क्यों भला
आँख में तो आग भरी है
ऐसा कुछ हुआ है
कर सके मगर कुछ नहीं
ये जो वचन दिया है
हाय रे हाय रे
छोड़ा रे छोडा रे
क्या इसे करम बोले या
ृत या गरम बोले या
बोले क्या भला क्या भला
समय तो चलता आगे
के कौवा मोती चबे
के हंस अकेला भागे क्यों भला
जो भी थे नरक के भागी
स्वर्ग वो चले है
वो तो बोले कलयुग है
जी हम तो चुप खड़े है
हाय रे हाय रे
छोड़ा रे छोडा रे
जाने कैसी साज हुई है
लाज़ हाय हज़ हुई है
देख तो भला क्यों भला
अरे क्या भूल हुई है
सरम सब धुल हुई है
भरम सब गौर से पूछे
तो बता क्या इसे करम बोले
या रेट या गरम बोले या
बोले क्या भला क्या भला
समय तो चलता आगे
के कौवा मोती चबे
के हंस अकेला भागे क्यों भला