Khuda Ki Kasam lyrics

by

Udit Narayan


खुदा की कसम खा के कहते है हम
बस इतना ही कहना है तुमसे, सनम
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे

खुदा की कसम ख़ा के कहते है हम
बस इतना ही कहना है तुमसे, सनम, हो
हो बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे

तुम्हारे बिना विन गुजरता नहीं है
तुम्हारे बिना रात कटती नहीं है
बहुत खुबसूरत है सूरत तुम्हारी
हमारी नज़र इससे हटती नहीं है
ना ऐसे करो मुस्कुरा के सितम
कहीं टूट जाये ना सारी कसम, हो

बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
कभी पास आके जरा हमसे पूछो
बता दे तुम्हें हम तमन्ना हमारी
हमें जिंदगी की भी चाहत है लेकिन
मोहब्बत लगे ज़िन्दगी से भी प्यारी
सह भी तो कब तक जुदाई के गम
बहकने लगे है हमारे कदम

बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे

खुदा की कसम खा के कहते है हम
बस इतना ही कहना है तुमसे, सनम, हो
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
बहुत प्यार आया है तुमपे
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net