Mehndi Laga Ke Rakhna lyrics

by

Udit Narayan


ये कुड़ियाँ नषे दी पूड़ियाँ
ये मूंदे गली दे गुण्डे
ये कुड़ियाँ नषे दी पूड़ियाँ
ये मूंदे गली दे गुण्डे
नषे दी पूड़ियाँ
गली दे गुण्डे

ो मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना
मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी
आएंगे तेरे सजना
मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना

ो सेहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना
सेहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना
ये दिल की बात अपने
दिल में दबा के रखना
सेहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना

मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना
उड़ उड़के तेरी जुल्फें
करती हैं क्या इशारे
दिल ठामके खड़े हैं
आशिक सभी कँवरे
छुप जाएँ साड़ी कुड़ियाँ
घर में शर्मके मारे
गावो में आ गए हैं
पागल शहर के सारे

नज़रें झुका के रखना
दामन बचा के रखना
नज़रें झुका के रखना
दामन बचा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी
आएंगे तेरे सजना
मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना

सेहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना

मैं एक जवान लड़का
तू एक हसीन लड़की
ये दिल मचल गया तो
मेरा कसूर क्या है
रखना था दिल पे
काबू ये हुस्न तो है जादू
जादू ही चल गया तो
मेरा कसूर क्या है
रास्ता हमारा तकना
दरवाज़ा खुला रखना
रास्ता हमारा तकना
दरवाज़ा खुला रखना
लेने तुझे ओ गोरी
आएंगे तेरे सजना

कुछ और अब न कहना
कुछ और अब न करना
कुछ और अब न कहना
कुछ और अब न करना
ये दिल की बात अपने
दिल में दबाके रखना

मेहँदी लगा के रखना
डोली सजा के रखना
सेहरा सजा के रखना
चेहरा छुपा के रखना

शावा शावा..ोये..ोये..ोये
शावा शावा..ोये..ोये..ोये
शावा शावा..ोये..ोये..ोये
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net