Ho Gaya Hai Tujhko To Pyar Sajna lyrics
by Udit Narayan
ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था, अभी खो गया
ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था, अभी खो गया
ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था, अभी खो गया
हो गया है तुझको तो प्यार, सजना
लाख कर ले तू इनकार, सजना
हो गया है तुझको तो प्यार, सजना
लाख कर ले तू इनकार, सजना
दिलदार, सजना, है ये प्यार, सजना
हो गया है तुझको तो प्यार, सजना
लाख कर ले तू इनकार, सजना
दिलदार, सजना, है ये प्यार, सजना
देखा ना तूने मुड़ के भी पीछे
कुछ देर तो मैं रुका था
जब दिल ने तुझको रोकना चाहा
दूर तू जा चुका था
हुआ क्या? ना जाना
ये दिल क्यूँ दीवाना?
हो गया है तुझको तो प्यार, सजना
लाख कर ले तू इनकार, सजना
हो गया है तुझको तो प्यार, सजना
लाख कर ले तू इनकार, सजना
दिलदार, सजना, है ये प्यार, सजना
ऐ वक़्त, रुक जा, थम जा, ठहर जा
वापस ज़रा दौड़ पीछे
मैं छोड़ आई ख़ुद को जहाँ पे
वो रह गया मोड़ पीछे
कहाँ मैं? कहाँ तू?
ये कैसा है जादू?
अरे, हो गया है तुझको तो प्यार, सजना
लाख कर ले तू इनकार, सजना
हो गया है तुझको तो प्यार, सजना
लाख कर ले तू इनकार, सजना
दिलदार, सजना, है ये प्यार, सजना
ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था, अभी खो गया, खो गया