Yeh Dhuan Dhuan lyrics

by

Roop Kumar Rathod


ये धुआँ-धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो

ये धुआँ-धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ-धुआँ सा रहने दो

मुझे छू गई तेरी नज़र
मुझे होश भी नहीं रहा
इस आग में जलने का है
अपना मज़ा, अपना मज़ा

भर ले मुझे आग़ोश में
आ, पास आ, मेरे पास आ
आ, मेरे पास आ...

ये धुआँ-धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ-धुआँ सा रहने दो
ये गर्मियाँ, ये नर्मियाँ
क्या बात है इस प्यास में
हर वक़्त मैं डूबी रहूँ
तेरे प्यार के एहसास में

तपती हुई इस राख में
मिल जाने दे मुझे ख़ाक में
ओ, मेरी दिलरुबा

ये धुआँ-धुआँ सा रहने दो
मुझे दिल की बात कहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ-धुआँ सा रहने दो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net