Khayaal lyrics
by Arijit Anand & Ankita Barwad
[Arijit Anand & Ankita Barwad "Khayaal" के बोल]
[Intro: Arijit Anand]
मेरी सौ बिमारियों का तू इलाज है
तू ही मेरा बीता वक़्त, तू ही आज है
दिन, महीने, साल, कम पड़ेंगे संग तेरे
ज़िंदगी जो माँगू पूरी, क्या ख़याल है?
[Verse 1: Arijit Anand & Ankita Barwad]
माना दिल डरा हुआ है तेरे सामने
दिल को मेरे क्या हुआ है तेरे आने से?
सारी ज़िंदगी मेरी है तेरी नाम ही
सिर्फ़ साल माँगना तो बेतुका सवाल है
मैं था वहीं खड़ा, आई तू बन के हवा
महक गया है मेरा जहाँ (महक गया है मेरा जहाँ)
नज़र ठहर गई, इसी पहर कहीं
आई जो सामने तू यहाँ
मन मेरा ना माने, तू जो साथ आए
छूना चाहता है आसमाँ
[Bridge: Ankita Barwad]
ह-ह-ह, ह-ह-ह, ह ह ह ह ह
ह-ह-ह, त-र-त, ह ह ह ह ह
[Verse 2: Arijit Anand & Ankita Barwad]
मैं हूँ पतंग, तू हवाओं की रवानी
किसी किताब में कहानियाँ पुरानी
तेरे संग है ख़ामोशियाँ भी सुहानी
तुम्हें ही सारे दिन की बातें है सुनानी
क्यूँ ना मैं सुन सकूँ, तेरी ज़ुबान से दूसरों की दास्ताँ?
[Outro: Arijit Anand & Ankita Barwad]
मेरे बारे में तू
है जब भी सोचता, ये मेरे सौ जहाँ हैं जगमगाते