Hume Tumse Pyaar Kitna lyrics
by Divya Kumar
तुम्हें देख के ही ये साँसें चलेंगी
तुम्हारे बिना अब ना ये आँखें खुलेंगी
मेरी बेकरारी क्यूँ तुम नहीं मानते?
हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना
तुम्हें कोई और देखे, तो जलता है दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर सम्हलता है दिल
क्या-क्या जतन करते हैं, तुम्हें क्या पता
ये दिल बेकरार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना
सुना ग़म जुदाई का उठाते हैं लोग
जाने ज़िन्दगी कैसे बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समा'
हमें इंतज़ार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना