Manmohini lyrics
by Divya Kumar
हो बीट वजदी ते लक्क हिलदा
हो जो तू नचदी ते मैं वी नचदा
हो डीजे वालेया बजा दे मिक्का सिंह
हो बिल्ली अंख तों ना कोई बचदा
हो अज्ज नचणे दी रात
कल पे छोड़ कल की बात
दिल मेरा जाने कब तेरा हो लिया
हो मनमोहिणिये नी मन मोह लिया
मनमोहिणिये नी मन मोह लिया...
मनमोहिनिये नी मन मोह लिया
तुझे देखा तेरा, तेरा हो लिया
तेरे हुस्न के पानी में बेबी
मैंने अपना मुँह धो लिया आह
ऐसे तू नाचे जैसे
बाग में नाचे मोरनी
नज़र पहली में दिल ले गई
तू दिलों की चोरनी
क्या तेरा इरादा है
इतना नखरा क्यूँ ज़्यादा है
देखी मैंने लाख पर देखी ना
तेरे वर्गी होर नी
जब बीट है बाजे
लड़की नाचे हाथ उठा, कमर हिला के
तुझे पटा लूँ, अपनी बना लूँ
रोमांटिक गाना गा के
हो प्यार दी फ्लाइट बेबी
दिल पे मेरे लैंड कर
डांस वाली बीट पे
कमर थोड़ी बेंड कर
हो प्यार दी फ्लाइट बेबी...
बावले जा कोई और गर्लफ्रेंड कर
बावले जा कोई और गर्लफ्रेंड कर
हो अज्ज नचणे दी रात...
डांस फ्लोर पे आँखों से ना चैट कर
लेट नाईट विस्की पिके
ना तू मुझको डेट कर
डांस फ्लोर पे आँखों से...
हो दिल कर दे मगर ना तू हेट कर
दिल कर दे मगर ना तू हेट कर
हो अज्ज नचणे दी रात...