Ann Bann lyrics

by

Raja Kumari


अन बन तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है
बात ये झूठी है

पल भर औरों की तरह
माना तू ज़रा
प्यार में रूठी है

अपनी अब हो ना बात कहीं
ऐसे हालात नहीं
माना बदली है तेरी नज़र
बदले जज़्बात नहीं

छोड़े से छूटेगी तू ना
छोड़े से छूटेगी तू ना
इतना हो जाऊँगा तेरा
आगे से रूठेगी तू ना

अन बन तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है
बात ये झूठी है

हो पल भर औरों की तरह
माना तू ज़रा
प्यार में रूठी है
कम ज़रा ज़रा हंस के रोज़ तड़पन
किया करूँ पर है ये भी उलझन
लगे मुझे हँसना झूठ मेरा

डर लगा रहे मुझको रोज़ ये भी
तेरे हाथों भूल से भी
जाए कहीं दिल ना टूट मेरा

ख़ैर अब जो मिले मुझे
वो सब मोहब्बत है तेरी
ख़ैर हद से गुज़रना भी तो
एक आदत है मेरी

तनहा रहना आसान कहाँ
मुश्किल ये काम लगे
इतना सच है तू मान इसे
हम तेरे नाम लगे

छोड़े से छूटेगी तू ना
छोड़े से छूटेगी तू ना
इतना हो जाऊँगा तेरा
आगे से रूठेगी तू ना

हो अन बन तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है
बात ये झूठी है
हो पल भर औरों की तरह
माना तू ज़रा
प्यार में रूठी है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net