Kal Ho Naa Ho - Lofi Flip lyrics

by

Shankar–Ehsaan–Loy



हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी-भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो

हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी-भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो

चाहे जो तुम्हें पूरे दिल से
मिलता है वो मुश्किल से
ऐसा जो कोई कहीं है
बस वो ही सबसे हसीं है

उस हाथ को तुम थाम लो
वो मेहरबाँ कल हो न हो
हर पल यहाँ जी-भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो

हो, पलकों के लेके साए
पास कोई जो आए
लाख सँभालो पागल दिल को
दिल धड़के ही जाए

पर सोच लो, इस पल है जो
वो दास्ताँ कल हो न हो
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी-भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो

हर पल यहाँ जी-भर जियो
जो है समाँ, कल हो न हो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net