Hum To The Anjaane lyrics
by Anuradha Paudwal
हम तो थे अनजाने
हम तो थे अनजाने
हम दोनों ये न जाने
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
हम तो थे अनजाने
हम दोनों ये न जाने
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
प्यार की कोई जात नहीं है
न कोई इसकी बोली
प्यार की कोई जात नहीं है
न कोई इसकी बोली
नज़र तो पढ़ले नज़र की
बोली बिना कुछ बोले हमजोली
न कुछ सोचे न
कुछ समझे यार
यार दिलबर यार आँखें
चार कर बैठे
यार दिलबर यार आँखें
चार कर बैठे
हम तो थे अनजाने
हम दोनों ये न जाने
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
आप कुछ बोलो हाँ हाँ
हाँ हमजोली हाँ लगता
थोड़ा समझ रहे हो
ख़्वाब में भी न सोचा
था के हम ऐसे मिल जाएंगे
ख़्वाब में भी न सोचा
था के हम ऐसे मिल जाएंगे
दो डाली के फूल
एक डाली में खिल जायेंगे
न कुछ सोचे न कुछ समझे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
हम तो थे अनजाने
हम दोनों ये न जाने
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे