Laila Ne Kaha Ju Majnu Se lyrics

by

Anuradha Paudwal


लैला ने कहा जो मजनु से
रांझा ने कहा जो हीर से
लैला ने कहा जो मजनु से
रांझा ने कहा जो हीर से
वही मुझसे
वही मुझसे
कह दे तू ई लव यू
ई लव यू
लैला ने कहा जो मजनु से
रांझा ने कहा जो हीर से
वही मुझसे कह दे तू
ई लव यू
ई लव यू

नज़रों से चाहत का
इज़हार करते हैं
प्यार तो हम प्रेमी
इक बार करते हैं
नज़रों से चाहत का
इज़हार करते हैं
प्यार तो हम प्रेमी
इक बार करते हैं
मेरा हुस्न कहता हैं
तेरी जवानी से
शुरुआत उल्फत की
अपनी कहानी से
मेरे हमदम कर शुरू
ई लव यू
ई लव यू
लैला ने कहा जो मजनु से
रांझा ने कहा जो हीर से
लैला ने कहा जो मजनु से
रांझा ने कहा जो हीर से
वही मुझसे
वही मुझसे
कह दे तू ई लव यू
ई लव यू
प्यार का मौषम हैं
वादों का महीना हैं
भूल के दुनिया को
तेरे साथ जीना हैं
प्यार का मौषम हैं
वादों का महीना हैं
भूल के दुनिया को
तेरे साथ जीना है
प्यासी निगाहों में
अब डूब जाने दे
ज़ुल्फो के छाये में
मेहबूब आने दे
मुझको तेरी आरज़ू
ई लव यू
ई लव यू

तेरी मोहब्बत में
हम डूब जाएगी
तेरा हसि चेहरा
दिल में बसाएँगे
तेरी मोहब्बत में
हम डूब जाएगी
तेरा हसि चेहरा
दिल में बसाएँगे
बाहों में जीना हैं
बाहों में हैं मरना
मुझको कभी दिल से
अब दूर न करना
रखना सदा रु ब रु
ई लव यू
ई लव यू
ई लव यू
लैला ने कहा जो मजनु से
रांझा ने कहा जो हीर से
लैला ने कहा जो मजनु से
रांझा ने कहा जो हीर से
वही मुझसे
वही मुझसे
कह दे तू ई लव यू
ई लव यू
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net