Mujhe Maar Daalo lyrics

by

Asha Bhosle


हा मुझे मार डालो मई मार जौंगी
मरते मरते ये साबित कर जौंगी
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
मुझे मार डालो मई मार जौंगी
मरते मरते ये साबित कर जौंगी
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी

तूफ़ानो से मुझे आता है खेलना
मेरे लिए खेल है जुल्मो का झेलना
तूफ़ानो से मुझे आता है खेलना
मेरे लिए खेल है जुल्मो का झेलना
जुल्मो से ज़ुल्म करो ज़ुल्म सहूंगी
फिर भी कहूँगी
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी

निखरा हुआ है कैसा आज रंग झूमता
ऐसे में क्यू ना आए मज़ा इंतकाम का
निखरा हुआ है कैसा आज रंग झूमता
ऐसे में क्यू ना आए मज़ा इंतकाम का
गोरे बदन असे जो खून बहेगा
बहके कहेगा की
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
जितना सितम करो उतना ही कम है
जीने की खुशी है ना मरने का गुम है
जितना सितम करो उतना ही कम है
जीने की खुशी है ना मरने का गुम है
कातिल ज़ुबान से चुप रहेगा
लहू तो कहेगा
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
मुझे मार डालो मई मार जौंगी
मरते मरते ये साबित कर जौंगी
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net