Udta Teetar lyrics

by

Asha Bhosle


हौले-हौले हौले-हौले हौले-हौले रे
मैं उड़ता तीतर लाऊंगी रे
हौले-हौले हौले-हौले हौले-हौले रे
जेल के भीतर लाऊंगी रे
मैं उड़ता तीतर लाऊंगी रे
जेल के भीतर लाऊंगी रे

सांड की आँख जो पाउंगी रे
सांड की आँख जो पाउंगी रे
मैं उड़ता तीतर लाऊंगी रे
जेल के भीतर लाऊंगी रे
उड़ता तीतर लाऊंगी रे
जेल के भीतर लाऊंगी रे

छर्रे छर्रे छर्रे
दागेंगे हम छर्रे
कर्रे कर्रे कर्रे
मन की तू भी कर रे
आरे आजा रे
छा रे छा जा रे

छर्रे छर्रे छर्रे
दागेंगे हम छर्रे
कर्रे कर्रे कर्रे
मन की तू भी कर रे
आरे आजा रे
छा रे छा जा रे
अब ना रुकेंगे हम सबको बता दे
जो भी रोके राह ठायं उसके घुसा दे
मन की उड़ान लगाउंगी रे

सांड की आँख जो पाउंगी रे
मैं उड़ता तीतर
जेल के भीतर
उड़ता तीतर लाऊंगी रे
जेल के भीतर लाऊंगी रे
उड़ता तीतर लाऊंगी रे
जेल के भीतर लाऊंगी रे
मैं उड़ता तीतर..
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net