Mohabbat Mein Sab lyrics
by Asha Bhosle
मोहब्बत में सब कुछ
लुटाते चलो जले दिल मगर
मुस्कुराते चलो
मोहब्बत में सब कुछ
लुटाते चलो जले दिल मगर
मुस्कुराते चलो
होठों पे हो नाम किसी का
याद किसी की सीने में
प्यार न हो तो फिर क्या रखा
है मरने या जीने में
होठों पे हो नाम किसी का
याद किसी की सीने में
प्यार न हो तो फिर क्या रखा
है मरने या जीने में
उल्फत की महक सजते चलो
मोहब्बत में सब कुछ
लुटाते चलो जले दिल मगर
मुस्कुराते चलो
जिसके दिल में प्यार
समय रोके से कब रुकता है
दिल वाले का सर तो
बस दिलदार के आगे झुकता है
जिसके दिल में प्यार
समय रोके से कब रुकता है
दिल वाले का सर तो
बस दिलदार के आगे झुकता है
दुनिया की नज़र झुकाते चलो
मोहब्बत में सब कुछ
लुटाते चलो जले दिल मगर
मुस्कुराते चलो
मोहब्बत में सब कुछ
लुटाते चलो जले दिल मगर
मुस्कुराते चलो