Haal Kaisa Hai Janab Ka lyrics
by Asha Bhosle
[Chorus]
हाल कैसा है जनाब का?
क्या ख़याल है आपका?
तुम तो मचल गए, ओ-ओ-ओ
यूँ ही फिसल गए, आ-आ-आ
[Chorus]
हाल कैसा है जनाब का?
क्या ख़याल है आपका?
तुम तो मचल गए, ओ-ओ-ओ
यूँ ही फिसल गए, आ-आ-आ
[Instrumental-break]
[Verse 1]
बहकी, बहकी, चले है पवन, जो उड़े है तेरा आँचल
छोड़ो, छोड़ो, देखो-देखो, गोरे-गोरे, काले-काले बादल
बहकी, बहकी, चले है पवन, जो उड़े है तेरा आँचल
छोड़ो, छोड़ो, देखो-देखो, गोरे-गोरे, काले-काले बादल
[Pre-Chorus]
कभी कुछ कहती है, कभी कुछ कहती है
जरा नज़र को सँभालना, आ-आ
[Chorus]
हाल कैसा है जनाब का?
हाय, क्या ख़याल है आपका?
हाय, तुम तो मचल गए, ओ-ओ-ओ (hmm,hmm)
यूँ ही फिसल गए, आ-आ-आ
[Instrumental-break]
[Verse 2]
पगली, आ!, पगली, ओ!
कभी तूने सोचा, रस्ते में गए मिल क्यूँ?
पगले, आ!,पगले, आ!
तेरी बातों-बातों में धड़कता है दिल क्यूँ?
आ-हा, पगली, पगली, कभी तूने सोचा, रस्ते में गए मिल क्यूँ?
पगले, पगले, तेरी बातों-बातों में धड़कता है दिल क्यूँ?
[Pre-Chorus]
कभी कुछ कहती है, कभी कुछ कहती है
जरा नज़र को संभालना, आ-आ
[Chorus]
हाल कैसा है जनाब का?
हाय-हाय, क्या ख़याल है आपका?
तुम तो मचल गए, ओ-ओ-ओ
यूँ ही फिसल गए, आ-आ-आ
[Instrumental-break]
[Verse 3]
कहो जी, कहो जी, रोज तेरे संग यूँ ही दिल बहलाए क्या?
सुनो जी, सुनो जी, समझ सको तो खुद समझो, बताए क्या?
कहो जी, आ!, कहो जी, ओहो!
रोज तेरे संग यूँ ही दिल बहलाए क्या?
सुनो जी, आहा, सुनो जी
समझ सको तो खुद समझो, बताए क्या?
[Pre-Chorus]
कभी कुछ कहती है, कभी कुछ कहती है
जरा नज़र को संभालना, हाय!
[Chorus]
हाल कैसा है जनाब का?
क्या ख़याल है आपका?
तुम तो मचल गए, ओ-ओ-ओ
यूँ ही फिसल गए, आ-आ-आ
हाल कैसा है जनाब का?
क्या ख़याल है आपका?
तुम तो मचल गए, ओ-ओ-ओ
यूँ ही फिसल गए, आ-आ-आ
हाल कैसा है जनाब का?
क्या ख़याल है आपका?
तुम तो मचल गए, ओ-ओ-ओ
यूँ ही फिसल गए, आ-आ-आ