Tu Mila To Haina lyrics

by

Garry Sandhu


मैंने ख़्वाबों में तुम्हारा नूर देखा है
दिल ने भी तुमको कहीं तो ज़रूर देखा है
मैं रोज़ तेरा चेहरा सुनेहरा, आँखों में लेके जगा
क्या जानता था, तू भी था मेरा
अब जो मिला तो लगा

देर से ही सही मगर तू मिला, मिला तो है
धीरे धीरे सही मगर फासला मिटा तो है ना
देर से ही सही मगर तू मिला, मिला तो है
धीरे धीरे सही मगर फासला मिटा तो है ना

तुझसे किसी भी बहाने, मैं रोज़ मिलता रहूँ
खुदको भी मैं जान लूंगा, जो मैं तुझे जान लूँ
तू जो दिखाए, देखे निगाहें
तू जो सुनाए, सुनू
सांसों की है अब किसे ज़रूरत
तेरे भरोसे जीयूँ

देर से ही सही मगर तू मिला, मिला तो है
धीरे धीरे सही मगर फासला मिटा तो है ना
देर से ही सही मगर तू मिला, मिला तो है
धीरे धीरे सही मगर फासला मिटा तो है ना

देर से ही सही मगर तू मिला, मिला तो है
धीरे धीरे सही मगर फासला मिटा तो है ना
रहने लगा आज कल हूँ, मैं पास इतना तेरे
सारी तेरी आती जाती, मैं गीन सकु धड़कने
आँखों में तेरी रातें ख़तम हो
बाहों में हो हर सुबह
फिर भी ना अपनी बातें ख़तम हो
चलता रहे सिलसिला

देर से ही सही मगर तू मिला, मिला तो है
धीरे धीरे सही मगर फासला मिटा तो है ना
देर से ही सही मगर तू मिला, मिला तो है
धीरे धीरे सही मगर फासला मिटा तो है ना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net