Sach Bolta Hoon Main lyrics

by

Pankaj Udhas



[Intro]
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं

[Chorus]
ये चीज़ ला-जवाब है...
ये चीज़ ला-जवाब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं

[Verse 1]
गिन कर पियूँ मैं जाम तो होता नहीं नशा
गिन कर पियूँ मैं जाम तो होता नहीं नशा

[Chorus]
मेरा अलग हिसाब है...
मेरा अलग हिसाब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं

[Verse 2]
साक़ी, यक़ीं ना आए तो गर्दन झुका के देख
साक़ी, यक़ीं ना आए तो गर्दन झुका के देख

[Chorus]
शीशे में माहताब है...
शीशे में माहताब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं
हाथों में एक जाम है, होंठों पे इक ग़ज़ल
हाथों में एक जाम है, होंठों पे इक ग़ज़ल

[Chorus]
बाक़ी ख़याल-ओ-ख़्वाब हैं...
बाक़ी ख़याल-ओ-ख़्वाब हैं, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net