Khuda Kare Ke Mohabbat Mein lyrics
by Pankaj Udhas
[Intro]
ख़ुदा करे...
ख़ुदा करे के मुहब्बत में वो मक़ाम आए
ख़ुदा करे के मुहब्बत में वो मक़ाम आए
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
ख़ुदा करे, हो...
[Verse 1]
कोई मिटा ना सके दिल के इस फ़साने को
कोई मिटा ना सके दिल के इस फ़साने को
करूँ मैं याद तुझे भूल के ज़माने को
उठे जो मेरी नज़र, तेरा ही सलाम आए
[Chorus]
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
ख़ुदा करे, हो...
[Verse 2]
दीवानेपन का नशा सारी उम्र ना उतरे
दीवानेपन का नशा सारी उम्र ना उतरे
वफ़ा की बंदगी में अपनी ज़िंदगी गुज़रे
दीवाने दिल की तड़प कुछ तो तेरे काम आए
[Chorus]
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
[Outro]
ख़ुदा करे के मुहब्बत में वो मक़ाम आए
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
ख़ुदा करे, हो...