Bada Ajeeb Mohabbat Ka Yeh Fasana lyrics
by Pankaj Udhas
[Intro]
बड़ा अजीब मोहब्बत का ये फ़साना है
बड़ा अजीब मोहब्बत का ये फ़साना है
[Chorus]
दिल है तेरा, तू किसी और का दीवाना है
बड़ा अजीब मोहब्बत का ये फ़साना है
[Verse 1]
जो जिसको चाहता है, वो उसे नहीं मिलता
जो जिसको चाहता है, वो उसे नहीं मिलता
जो जिसको चाहता है, वो उसे नहीं मिलता
कैसा दस्तूर है दुनिया का, क्या ज़माना है
कैसा दस्तूर है दुनिया का, क्या ज़माना है
[Chorus]
दिल है तेरा, तू किसी और का दीवाना है
बड़ा अजीब मोहब्बत का ये फ़साना है
[Verse 2]
तू किस तरह से बचेगा नज़र के तीरों से?
तू किस तरह से बचेगा नज़र के तीरों से?
तू किस तरह से बचेगा नज़र के तीरों से?
हर एक सिम्त से तेरा ही दिल निशाना है
हर एक सिम्त से तेरा ही दिल निशाना है
[Chorus]
दिल है तेरा, तू किसी और का दीवाना है
बड़ा अजीब मोहब्बत का ये फ़साना है
[Verse 3]
पनाह लेगा इस चमन में किस शजर पर तू?
पनाह लेगा इस चमन में किस शजर पर तू?
पनाह लेगा इस चमन में किस शजर पर तू?
हर एक शाख़ पे मेरा ही आशियाना है
हर एक शाख़ पे मेरा ही आशियाना है
[Chorus]
दिल है तेरा, तू किसी और का दीवाना है
बड़ा अजीब मोहब्बत का ये फ़साना है
बड़ा अजीब मोहब्बत का ये फ़साना है