Ishq Insaan Ki Zaroorat Hai lyrics

by

Pankaj Udhas



[Intro]
तुम ना मानो, मगर हक़ीक़त है
तुम ना मानो, मगर हक़ीक़त है

[Chorus]
इश्क़ इंसान की ज़ुरूरत है
तुम ना मानो, मगर हक़ीक़त है

[Verse 1]
हुस्न ही हुस्न, जलवे ही जलवे
हुस्न ही हुस्न, जलवे ही जलवे
सिर्फ़ एहसास की ज़ुरूरत है
सिर्फ़ एहसास की ज़ुरूरत है

[Chorus]
इश्क़ इंसान की ज़ुरूरत है
तुम ना मानो, मगर हक़ीक़त है

[Verse 2]
उसकी महफ़िल में बैठ कर देखो
उसकी महफ़िल में बैठ कर देखो
ज़िंदगी कितनी ख़ूबसूरत है
ज़िंदगी कितनी ख़ूबसूरत है

[Chorus]
इश्क़ इंसान की ज़ुरूरत है
तुम ना मानो, मगर हक़ीक़त है
[Verse 3]
जी रहा हूँ इस एतमाद के साथ
जी रहा हूँ इस एतमाद के साथ
ज़िंदगी को मेरी ज़ुरूरत है
ज़िंदगी को मेरी ज़ुरूरत है

[Chorus]
इश्क़ इंसान की ज़ुरूरत है
तुम ना मानो, मगर हक़ीक़त है
तुम ना मानो, मगर हक़ीक़त है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net