Zindagi Ko Khushi Chahe lyrics
by Pankaj Udhas
[Intro]
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
[Chorus]
जिसको बाँटा ना जाए वो ग़म दीजिए
जिसको बाँटा ना जाए वो ग़म दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
[Verse 1]
कितनी मायूस है ज़िंदगी की ख़ुशी
कितनी मायूस है ज़िंदगी की ख़ुशी
कितनी मायूस है ज़िंदगी की ख़ुशी
मुस्कुराता हुआ कोई ग़म दीजिए
मुस्कुराता हुआ कोई ग़म दीजिए
[Chorus]
जिसको बाँटा ना जाए, बाँटा ना जाए
जिसको बाँटा ना जाए वो ग़म दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
[Verse 2]
जो ना दिल की तरह टूट जाए कभी
जो ना दिल की तरह टूट जाए कभी
जो ना दिल की तरह टूट जाए कभी
ऐसा अपनी वफ़ा का भरम दीजिए
ऐसा अपनी वफ़ा का भरम दीजिए
[Chorus]
जिसको बाँटा ना जाए, बाँटा ना जाए
जिसको बाँटा ना जाए वो ग़म दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
[Verse 3]
आज लिखेंगे हम दास्तान-ए-वफ़ा
आज लिखेंगे हम दास्तान-ए-वफ़ा
आज लिखेंगे हम दास्तान-ए-वफ़ा
ख़ून-ए-दिल में डुबोकर कलम दीजिए
ख़ून-ए-दिल में डुबोकर कलम दीजिए
[Chorus]
जिसको बाँटा ना जाए, बाँटा ना जाए
जिसको बाँटा ना जाए वो ग़म दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
[Chorus]
जिसको बाँटा ना जाए वो ग़म दीजिए
जिसको बाँटा ना जाए वो ग़म दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए
ज़िंदगी को ख़ुशी चाहे कम दीजिए